अगर आप बेटी के पिता है और आपको भी उसके भविष्य और शादी की चिंता है तो आप केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं. इस योजना में आप थोड़े-थोड़े पैसे जमा कर अपने बेटे के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं.
इस योजना पर सालाना 7.6 फ़ीसदी का ब्याज मिलता है. आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के नाम से खाता खुलवा सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना 2015 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाना है. आप ₹250 की राशि से भी खाता खुलवा सकते हैं. सालाना 1.5 लाख रुपये तक की राशि इस योजना में जमा की जा सकती है.
एक बेटी के नाम पर एक ही खाता खोला जा सकता है. अभिभावक ज्यादा से ज्यादा दो बेटियों के खाते खुलवा सकते हैं. बेटियों के 10 साल का होने तक खाता खुलवाया जा सकता है. जब बेटी 21 साल की हो जाती है तो सारा पैसा एक साथ मिल जाता है.
आप चाहे तो बेटी के 18 साल का होने पर उसकी पढ़ाई के लिए भी 50 फ़ीसदी रकम निकाल सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आपको बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट चाहिये होगा. इसके अलावा माता-पिता का पहचान पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी.
Leave a Reply