अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है. अफगानिस्तान की जनता देश छोड़कर दूसरी जगहों पर जाना चाहती है. अफगानिस्तान का भारत से काफी पुराना संबंध रहा है. अफगानिस्तान के लोगों को भारतीय फिल्में बहुत पसंद आती हैं. कई ऐसी हिंदी फिल्में भी हैं जिनकी शूटिंग अफगानिस्तान में हुई. इनमें से एक फिल्म खुदा गवाह भी थी, जिसमें अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी मुख्य भूमिका में थे.
इस फिल्म की शूटिंग अफगानिस्तान में हुई थी. अफगानिस्तान के लोग अमिताभ बच्चन से बहुत प्यार करते हैं. अमिताभ बच्चन ने 2013 में एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने यह बताया था कि सोवियत संघ ने कुछ समय पहले ही नजीबुल्लाह अहमदजई को सत्ता सौंपी थी और वह हिंदी फिल्मों के फैन थे. उन्होंने अमिताभ बच्चन से मुलाकात भी की थी और उनको शाही सम्मान से सम्मानित किया गया था.
बता दें कि फिल्म खुदा गवाह की शूटिंग के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति ने अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में आधी एयरफोर्स लगा दी थी. यह फिल्म अफगानिस्तान में बहुत ज्यादा देखी गई थी. आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि तत्कालीन राष्ट्रपति नजीबुल्लाह की बेटी ने उनसे अपील की थी कि वह एक दिन के लिए मुजाहिद्दीन से लड़ाई रोकने के लिए बात करें.
राष्ट्रपति ने यह बात सुनकर मुजाहिद्दीन से अपील की थी कि उनके देश में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन आए हैं तो लड़ाई रोक दें, ताकि वह शहर में आराम से घूम सकें. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने पठान का किरदार निभाया था और श्रीदेवी ने उनकी प्रेमिका और पत्नी की भूमिका अदा की थी. श्रीदेवी का फिल्म में डबल रोल था.
Leave a Reply