आईपीएल ने रातों-रात बदल दी किसान के बेटे की किस्मत, 50 रुपये लगाकर ऐसे बना करोड़पति

किस्मत कब रंक को राजा बना दे और राजा को रंक, यह कोई नहीं जानता. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के एक युवक के साथ ऐसा ही हुआ, जो रातों-रात अचानक से करोड़पति बन गया. अपनी किस्मत पर युवक को खुद भी यकीन नहीं हो रहा है. उसने केवल ₹50 लगाए थे और इसके बदले वह करोड़पति बन गया. युवक का नाम कृष्णपाल सिंह सोलंकी है, जो खंडवा जिले के फतेहपुर गांव का रहने वाला है.

कृष्णपाल जावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करता था. खबर के मुताबिक, वह समय मिलते ही मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलता. उसके ऊपर कई बार काम चोरी के आरोप भी लगे. इस वजह से स्टाफ उससे नाराज रहता था. लेकिन कृष्णपाल ने अपना गेम खेलने का शौक कभी नहीं छोड़ा.

वह आईपीएल सीजन में भी ऑनलाइन गेम खेलता रहा. उसने आईपीएल के मैचों में ड्रीम-11 पर अपनी टीम बनाई और आखिरकार उसकी किस्मत चमक गई. कृष्णपाल ने ₹50 लगाकर टीम बनाई थी और उनकी टीम नंबर वन पर आ गई और उन्होंने एक करोड़ 20 लाख रुपए का इनाम जीत लिया. जब ड्रीम-11 की तरफ से कृष्णपाल के पास फोन आया और उन्हें बताया गया कि उन्होंने एक करोड़ 20 लाख रुपए की राशि जीती है तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा.

टैक्स कटने के बाद कृष्णपाल के खाते में 80 लाख रुपए की राशि आई. कृष्णपाल ने यह भी कहा कि वह जीती हुई राशि में से 10 लाख रुपए दान कर देंगे. कृष्णपाल काफी समय से ड्रीम-11 पर टीम बना रहे थे. वह 200 से ज्यादा टीमें बना चुके हैं. लेकिन उनकी किस्मत अचानक से पलट गई और वह रातों-रात अमीर बन गए.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*