हिंदू धर्म के लोग भगवान राम की पूजा करते हैं. भगवान रामचंद्र का जन्म अयोध्या में हुआ था. भगवान राम राजा दशरथ के पुत्र थे और अपने चारों भाइयों में सबसे बड़े थे. बाद में भगवान राम अयोध्या के राजा बने. ऐसा कहा जाता है कि भगवान राम विष्णु जी का अवतार थे और उनकी शादी माता सीता से हुई, जो देवी लक्ष्मी का रूप थी.
भगवान राम और माता सीता के 2 पुत्र लव और कुश हुए. पर क्या आप जानते हैं कि आज भी भगवान राम के वंशज इस धरती पर जीवित है. खबर के मुताबिक, भगवान राम के पुत्र कुश के वंशज जयपुर के राजघराने में रहते हैं. राजघराने की रानी पद्मा कुश के वंश की है. इतना ही नहीं इस राजघराने के पास भगवान राम के वंशज होने के सबूत भी मौजूद है.
जयपुर राजघराने के पूर्व राजा भवानी सिंह की बेटी दीया कुमारी ने ऐसा दावा किया था कि उनका परिवार भगवान राम के बड़े बेटे कुश का वंशज है. उन्होंने इस संबंध में कुछ सबूत भी दिखाए थे. उन्होंने एक पत्रावली दिखाई जिसमें भगवान राम के वंश के सभी पूर्वजों का नाम दर्ज है.
इस पत्रावली में महाराजा भवानी सिंह का नाम 307वें वंशज के रूप में लिखा हुआ है. इतना ही नहीं दीया कुमारी ने पोथीखाने के नक्शे भी दिखाए. वंशावली के मुताबिक, कुशवाहा वंश के 62वें वंशज राजा दशरथ, 63वें वंशज श्रीराम और 64वें वंशज कुश थे. आमेर-जयपुर के सवाई जयसिंह, ईश्वरी सिंह और सवाई माधो सिंह और पृथ्वी सिंह इस वंश के 289वें वंशज रहे. जबकि भवानी सिंह 307वें वंशज थे.
Leave a Reply