आमिर खान, रानी मुखर्जी जैसे बड़े सितारों के संग काम कर चुका ये अभिनेता आज सड़कों पर बेच रहा है टमाटर

कोरोना महामारी की वजह से लोगों की जिंदगी में काफी उथल-पुथल मच गई है. पिछले साल लॉकडाउन हुआ था, जिसकी वजह से काम-धंधे भी बंद हो गए. बहुत से लोगों की नौकरियां चली गईं. लोगों के सामने रोजगार की समस्या खड़ी हो गई. लॉकडाउन का असर फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारों पर भी पड़ा.

आमिर खान, रानी मुखर्जी जैसे बड़े सितारों के साथ काम कर चुके अभिनेता जावेद हैदर की हालत भी बेहद खराब हो गई. उनकी हालत इतनी खराब हो गई है कि उन्हें सड़कों पर टमाटर बेचने पड़े. जावेद हैदर ने आमिर खान और रानी मुखर्जी की फिल्म गुलाम में काम किया था. वह इसके अलावा सूरमा भोपाली, खुदगर्ज, चांदनी बार और लाइफ जैसी फिल्मों में नजर आए.

लेकिन आज उनकी स्थिति बेहद खराब है. जावेद हैदर को अपना खर्चा चलाने के लिए सड़कों पर ठेले पर टमाटर बेचने पड़े. डॉली बिंद्रा ने जावेद की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस वीडियो में जावेद एक ग्राहक को टमाटर बेचते हुए गाना गाते सुनाई दिए- दुनिया में रहना है तो काम कर प्यारे…..

यह वीडियो शेयर करते हुए डॉली बिंद्रा ने लिखा था- जावेद हैदर एक अभिनेता है जो आज सब्जी बेच रहे हैं. कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से उनके पास कोई काम नहीं है. बता दें कि जावेद मशहूर अभिनेता जगदीप जावेद के रिश्तेदार हैं. जावेद के बारे में जब लोगों को पता चला था तो लोगों ने जमकर उनकी तारीफ की थी और उनकी मदद करने की कोशिश भी की थी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*