एक ही घर से उठीं चार अर्थियां, बूढ़े बाप ने अपने हाथों से दी बेटों को मुखाग्नि

एक हंसता-खेलता परिवार कैसे कुछ ही पलों में तबाह हो गया, यह जानकर आप का भी दिल दुखी हो उठेगा. एक परिवार के 4 लोगों की एक साथ मौत हो गई. यह मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से सामने आया है. एक बुजुर्ग पिता को अपने हाथों से अपने बेटों का अंतिम संस्कार करना पड़ा.

जब एक ही घर से चार अर्थी उठी तो लोगों की आंखों से आंसू बहने लगे. रिश्तेदार ही नहीं आस-पड़ोस के लोग भी फूट-फूट कर रो रहे थे. बीते शुक्रवार को रीवा के सिंगल किटवारिया बायपास पर एक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार जनों को शव सौंप दिए.

रात्रि की वजह से अंतिम संस्कार नहीं हो पाया. रविवार के दिन दोपहर को अंतिम संस्कार किया गया. एक बुजुर्ग पिता ने अपने हाथों से अपने 2 जवान बेटों को मुखाग्नि दी. यह नजारा देख लोगों की आंखों से आंसू बहने लगे. विनोद वंशकार, शशि वंशकार, मयंक और वैशाली वंशकार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से अस्थियां विसर्जित कर वापस घर लौट रहे थे.

ये चारों एक कार में सवार थे. लेकिन रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र में इनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट इतना भयानक था कि चारों लोगों की तुरंत ही मौत हो गई. जब इस बारे में परिजनों को पता चला तो उनके ऊपर तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. पूरे गांव में इस घटना के बाद मातम पसर गया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*