हमारे देश की संस्कृति ऐसी है, जिसमें कोई भी रंग जाता है. हमारे देश में दूसरे देश से आने वाले लोगों को भरपूर प्यार और सम्मान मिलता है. यही वजह है कि भारत के लोगों से सब प्यार करते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक ऑस्ट्रेलियाई महिला को उत्तराखंड के श्रीनगर के प्रसिद्ध पैठण धारा मंदिर के पुजारी से प्यार हो गया और उसने मंदिर के पुजारी योगी सिद्धनाथ महाराज बाबा बर्फानी से शादी भी कर ली.
जूलिया नाम की ऑस्ट्रेलियाई महिला ऑस्ट्रेलिया में मेडिटेशन और योगा क्लासेस देती थी. उसका खुद का एक आश्रम भी था जिनका नाम उसने शांति द्वार रखा हुआ था. वह अपने आश्रम में आने वाले लोगों को योगा सिखाती थी. जूलिया इसी वजह से भारत आ गई और भारत की संस्कृति के प्रति वह इतना आकर्षित हो गई कि उसने भारत में ही शादी करने का मन बना लिया.
जूलिया को जब उत्तराखंड के बारे में पता चला तो वह योग विद्या के सिलसिले में उत्तराखंड पहुंच गई, जहां उनकी मुलाकात योगी सिद्धनाथ महाराज बाबा बर्फानी से हुई, जो लोगों को योगा सिखाया करते थे. जूलिया भी उनसे योग सीखने लगी और चमोली के महेश्वर आश्रम में रहने लगी. जूलिया बाबा से शादी कर जूलिया बद्रीनाथ बन गईं.
जूलिया एक तलाकशुदा महिला हैं, जिनके दो बच्चे भी हैं. उनका बड़ा बेटा 14 साल का है जो ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रहा है और उनके छोटे बेटे की उम्र केवल 4 साल है. जूलिया का बेटा बाबा को देखकर पिताजी पुकारता था, जिसे देखकर जूलिया ने बाबा से शादी करने का प्रस्ताव रख दिया. फिर दोनों की मंदिर के सदस्य गणों की मौजूदगी में हिंदू-रीति रिवाजों से धूमधाम से शादी की गई. बाबा ने उस छोटे बच्चे को गोद भी ले लिया. अब वह खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं.
Leave a Reply