एक 12 साल की बच्ची को कुत्ते से इतना प्यार है कि उसने अपना घर तक छोड़ दिया. दरअसल, बच्ची के माता-पिता ने पपी को घर में रखने से साफ मना कर दिया तो वह नाराज हो गई और बिना बताए ही घर से इंदौर भाग कर आ गई. गुरुवार दोपहर को पुलिस कॉन्स्टेबल सुल्तान सिंह राणा और जोगेश लश्करी ने गंगवाल बस स्टैंड के पास एक छोटी बच्ची को रोते हुए देखा, तो उन्होंने बच्ची से पूछताछ की.
बच्ची ने अपना नाम मोहिनी शर्मा बताया और यह भी बताया कि वह धार की रहने वाली है और छठी कक्षा में पढ़ती है. उसने अपने पिता का नाम बसंत शर्मा और मम्मी का नाम भी बता दिया. उसने कहा कि वह माता-पिता के डांटने के बाद घर से भाग कर आ गई है. उसके पास एक छोटा-सा लैब्राडोर था.
पुलिस अधिकारी बच्ची को थाने लेकर गए और बच्ची से परिवार वालों का फोन नंबर पूछ कर उन्हें सूचना दी. मोहिनी ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने लगभग 6 महीने पहले अपने बचाए हुए 5000 रुपयों से एक लैब्राडोर खरीदा था जिसके साथ वह खेलती थी. लेकिन उसके माता-पिता इस वजह से हर समय उसे डांटते रहते थे.
पपी घर गंदा कर देता था तो मम्मी चिल्लाती थी और हर समय यही कहती थी कि वह जब सो जाएगी तो वह डॉगी को कहीं छोड़ आएंगे. इस वजह से वह अपना घर छोड़कर पपी को लेकर वहां से इंदौर पहुंच गई और गंगवाल बस स्टैंड पर उतर गई. जब बच्ची के घरवालों को इस बात का पता चला तो वह तुरंत उसे लेने इंदौर आ गए. मोहिनी ने अपने माता-पिता से कह दिया कि वह बिना पपी के घर में नहीं रहेगी. बच्ची की जिद के आगे माता-पिता को भी झुकना पड़ा.
Leave a Reply