कैप्टन विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड ने आज तक नहीं की शादी, जानिए असल में कैसी दिखती हैं डिंपल चीमा

कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड फिल्म शेरशाह रिलीज हुई, जिसे लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में है. ये फिल्म कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन से प्रेरित है. इस फिल्म के जरिए लोगों को कैप्टन विक्रम बत्रा के बारे में जानने को मिला. फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया तो अभिनेत्री कियारा आडवाणी उनकी मंगेतर के किरदार में नजर आईं.

इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा की बहादुरी और जांबाजी के बारे में बताया गया है. बड़े पर्दे पर तो आपने कैप्टन विक्रम बत्रा और उनकी प्रेमिका डिंपल चीमा की कहानी जान ली. लेकिन असल में कैप्टन विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा कैसे दिखती हैं. आज हम आपको बताएंगे.

विक्रम बत्रा को 1997 में 13वीं बटालियन जम्मू-कश्मीर में लेफ्टिनेंट के रूप में चुना गया था. बाद में उन्हें कैप्टन का पद दे दिया गया. जब वह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे थे, तब उनकी मुलाकात डिंपल चीमा से हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे. दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे.

दोनों की सगाई भी हो गई. लेकिन विक्रम बत्रा कारगिल युद्ध में शहीद हो गए. डिंपल विक्रम से बहुत प्यार करती थीं. इसी वजह से आज तक डिंपल ने किसी और से शादी नहीं की है. डिंपल और विक्रम बत्रा ने गुरुद्वारे में चार फेरे तो ले लिए थे. लेकिन इस बारे में दोनों के परिवार वालों को कुछ भी नहीं पता था. डिंपल कहती हैंं कि आज भी उन्हें लगता है कि विक्रम कहीं ना कहीं उनके साथ हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*