आप सबने फिल्म कोई मिल गया तो देखी होगी, जिसमें ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह फिल्म रिलीज हुए 18 साल हो गए हैं. इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था. इस फिल्म में जादू की भूमिका इंद्रवदन पुरोहित ने निभाई थी, जो सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी नजर आ चुके हैं.
इंद्रवदन पुरोहित इस शो में दया बेन उर्फ दिशा वकानी के दूर के रिश्तेदार की भूमिका में नजर आ चुके हैं. एक एपिसोड में वो दया भाभी के ‘जीवा चाचा’ बनकर नजर आए थे. वह दयाबेन के भाई सुंदर के साथ श्री साईं भक्त मंडली टीम में नजर आ चुके हैं.
अब कई सालों बाद इस एपिसोड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंद्रवदन पुरोहित इस शो के अलावा कई और टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम कर चुके हैं. वह दिव्यांग थे. उनका कद नहीं बढ़ा. वह ढाई सौ से ज्यादा फिल्में कर चुके थे. इंद्रवदन पुरोहित 1976 से ही फिल्मों में एक्टिव रहे.
हालांकि 28 सितंबर 2014 को उनकी मौत हो गई. इंद्रवदन पुरोहित ने हिंदी के अलावा गुजराती और मराठी फिल्मों में भी काम किया. इंद्रवदन पुरोहित ने बालवीर शो में डूबा डूबा का किरदार भी निभाया था.
Leave a Reply