
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के रिलेशनशिप में होने की काफी समय से आ रही है. लेकिन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. ऐसी खबरें आई हैं कि दोनों सगाई कर चुके हैं. लेकिन अब इन खबरों पर खुद विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने विराम लगा दिया है. उन्होंने इन अटकलों को पूरी तरह से अफवाह बताया.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने दोनों की सगाई को लेकर कहा- यह बातें बिल्कुल भी सच नहीं है. फिलहाल विक्की कौशल मुंबई में नहीं है. वह अपनी फिल्म मिस्टर लेले की शूटिंग में व्यस्त हैं. वही कैटरीना कैफ की टीम ने भी इन खबरों को अफवाह बताया.
कैटरीना कैफ के मैनेजर ने बताया कि जल्द ही कैटरीना फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग करने वाली है. यहां किसी भी प्रकार की कोई रोका सेरिमनी नहीं हुई है. वैसे कैटरीना और विक्की कौशल के अफेयर में होने की पुष्टि अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन ने की थी.
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि विक्की और कैटरीना इन दिनों एक साथ हैं और यह बात सच है. बता दें कि कैटरीना ने कॉफी विद करण पर यह भी कहा था कि वह विक्की कौशल के साथ स्क्रीन पर अच्छी लगेगी. एक अवॉर्ड शो के दौरान विक्की कौशल भी कैटरीना से फ्लर्ट करते हुए नजर आए थे.
Leave a Reply