गैस सिलेंडर की पट्टी पर लिखे इस कोड का क्या होता है मतलब? जान लीजिए सुरक्षा के लिहाज से है बहुत जरूरी

मोदी सरकार के अथक प्रयासों के बाद अब ज्यादातर घरों में एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होने लगा है. आपके घर में भी एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल जरूर होता होगा. पर क्या आपने गैस सिलेंडर के हत्थे पर लगी पट्टी पर लिखे कोड पर कभी ध्यान दिया है, जो सुरक्षा के लिहाज से बहुत जरूरी है.

यह कोड कुछ इस तरह का होता है- B-15. हर सिलेंडर पर इस तरह का कोड दर्ज होता है, जिसका मतलब जानना बहुत जरूरी है. दरअसल, इन कोड्स में अंग्रेजी के 4 अक्षरों का इस्तेमाल होता है. ये ABCD होते हैं. A अक्षर का इस्तेमाल जनवरी, फरवरी और मार्च महीने के लिए किया जाता है. BCD अक्षर का इस्तेमाल अप्रैल, मई और जून के लिए होता है. C अक्षर का यूज़ जुलाई, अगस्त और सितंबर के लिए होता है. जबकि D अक्षर का यूज़ अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के लिए होता है.

वहीं अंग्रेजी के अक्षरों के बाद आने वाले अंकों का मतलब उस साल से होता है, जिसमें इन सिलेंडरों की टेस्टिंग होनी होती है. मान लीजिए अगर किसी सिलेंडर पर कोड B-30 लिखा है तो इसका मतलब है कि गैस सिलेंडर की टेस्टिंग 2030 के अप्रैल, मई और जून के महीने में की जाएगी.

अगर टेस्टिंग की डेट निकल गई है तो सिलेंडर आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. बता दें कि भारत में गैस सिलेंडरों की लाइफ 15 साल की होती है, जिसमें दो बार सिलेंडरों की टेस्टिंग की जाती है. पहली टेस्टिंग 10 साल पर और दूसरी टेस्टिंग 5 साल के बाद होती है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*