कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता घनश्याम नायक का कुछ दिन पहले कैंसर की वजह से निधन हो गया. वह काफी समय से अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे थे. नट्टू काका के किरदार में लोगों ने घनश्याम नायक को बहुत पसंद किया. हालांकि अब इस दुनिया में नहीं है.
निर्माताओं को नट्टू काका का किरदार के लिए किसी और को ढूंढना पड़ेगा. वैसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के ज्यादातर कलाकार पुराने हैं. लेकिन पिछले कुछ समय में बहुत से कलाकारों को रिप्लेस किया गया है. कवि कुमार आजाद की जगह निर्मल सोनी को हाथी भाई के किरदार के लिए चुन लिया गया. वहीं टप्पू के किरदार में भव्य गांधी की जगह राज अनादकट आ गए.
अंजली मेहता की भूमिका निभाने वाली नेहा मेहता ने शो को छोड़ दिया तो उनकी जगह सुनैना फौजदार को ले लिया गया. अब ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि नट्टू काका के किरदार के लिए भी किसी नए अभिनेता को चुना जा सकता है. बता दें कि शो में दयाबेन की भूमिका निभाने वाली दिशा वकानी काफी समय से शो में नजर नहीं आ रही है.
दर्शक बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. कई बार उनकी झलक दिखाई गई, जिससे दर्शकों की उम्मीदें बढ़ जाती है. लेकिन हर बार टूट जाती हैं. बीच में तो ऐसी भी खबरें आई थी कि दिशा वकानी की जगह दयाबेन के किरदार में किसी और अभिनेत्री को लाया जा रहा है. लेकिन सब खबरें अफवाह निकलीं.
Leave a Reply