चाऊमीन बेचने वाली की चमकी किस्मत, 37 रुपये लगाकर बना 57 लाख का मालिक

कुछ लोग अचानक से लखपति-करोड़पति बन जाते हैं जिसके बारे में सुनकर हमारे दिमाग पर भी ख्याल आता है कि काश ऐसा हमारे साथ भी हो जाए. हालांकि सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती है. लातेहार के गोपाल के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. वह अचानक से लखपति बन गए.

गोपाल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उन्हें भी खुद इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनकी किस्मत इस तरह से चमक जाएगी. बता दें कि गोपाल झारखंड के लातेहार जिले के थाना चौक पर चाऊमीन व चिल्ली बेचते हैं. यह काम वह सालों से करते आ रहे हैं, जिससे उनके घर का गुजारा चलता है.

दरअसल गोपाल ने ड्रीम 11 में 57 लाख रुपए जीते हैं. गोपाल के खाते में 38 लाख 51 हजार रुपए आ गए, क्योंकि 57 लाख में से 33% राशि को टैक्स के रूप में काट लिया गया. गोपाल ने बताया कि वह पिछले साल से ही ड्रीम 11 पर अपनी टीम बना रहे थे और इस बार उनका नंबर लग गया. उन्होंने यह भी कहा कि वह अब भी चाऊमीन बेचने का काम करते रहेंगे और जो पैसे मिले हैं, उससे वह अपने परिजनों के सपने पूरे करेंगे और अपना घर बनाएंगे.

बता दें कि ड्रीम 11 ऑनलाइन ऐप है जहां आप अपने हिसाब से 11 खिलाड़ियों को चुनकर अपनी ड्रीम टीम बना सकते हैं. खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें अंक मिलते हैं और जिस कंटेस्टेंट की ड्रीम टीम के अंक सबसे ज्यादा होते हैं, उसे पहला इनाम लगता है. गोपाल ने 37 रुपये लगाकर अपनी टीम बनाई थी और इसके बदले उन्हें 57 लाख का इनाम मिल गया था. पर उनके पास 38 लाख 51 हजार रुपए ही पहुंचे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*