मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने लाफ्टर शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से घर-घर में लोकप्रियता बटोरी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. भारती 36 साल की हो चुकी हैं. आज वह उस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं, जहां पहुंचने का सपना सब देखते हैं. भारती द कपिल शर्मा शो और अन्य कई कॉमेडी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं. भारती ने 2017 में खुद से उम्र में 3 साल छोटे राइटर हर्ष लिंबाचिया से शादी की. उस समय इन दोनों की शादी को लेकर काफी चर्चा रही थी.
दोनों की लव स्टोरी बहुत ही दिलचस्प रही है. भारती और हर्ष शादी से 7 साल पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे. दोनों की मुलाकात रियलिटी शो कॉमेडी सर्कस के दौरान हुई थी. दोनों अक्सर स्क्रिप्ट पर एक-दूसरे से बात करते थे. देखते-देखते दोनों की दोस्ती हो गई जो आगे चलकर प्यार में बदल गई.
हर्ष को भारती अच्छी लगने लगी थीं. हर्ष ने लगभग एक साल बाद भारती को प्रपोज कर दिया. लेकिन भारती को लगा कि वह मजाक कर रहे हैं. दरअसल भारती को ऐसा लगता था कि उनका वजन बहुत ज्यादा है. इस वजह से उन्हें हर्ष के प्रपोजल पर भरोसा नहीं हुआ था. भारती ने खुद यह बताया था कि मैं सोचती थी मैं मोटी हूं. घर वाले कोई मोटा सा लड़का ढूंढ कर मेरी शादी करेंगे. लेकिन जब हर्ष ने पहली बार आई लव यू लिखकर भेजा था तो मैं मुझे लगा था कि यह मजाक है.
बता दें कि भारती पंजाबी हैं तो वहीं हर्ष लिंबाचिया गुजराती हैं. भारती ने एक बार यह भी बताया था कि हर्ष खुलकर पैसे खर्च करते हैं. जबकि हम पंजाबी कंजूसी कर जाते हैं. भारती और हर्ष सेट पर भी काफी मस्ती करते हैं. दोनों रियल लाइफ में भी इसी तरह से रहते हैं.
Leave a Reply