हर साल लाखों छात्र आर्मी भर्ती रैली में शामिल होते हैं. इस भर्ती रैली में वही युवा शामिल होते हैं, जिनका सपना देश की रक्षा करने का होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि देश की रक्षा में लगे इन जवानों को आखिर कितनी सैलरी मिलती है. नहीं तो आज जान लीजिए.
जजूनियर कमिशंड अफसर रैंक्स की सैलरी
आर्मी में शामिल जवानों को पेबैंड, ग्रेड पे, सैन्य सेवा और एक्स ग्रुप की कैटेगरी में अलग-अलग अलाउंस दिए जाते हैं. खबर के मुताबिक सिपाही को हर महीने 25,000 रुपये, लांस नायक को करीब 30,000 रुपये और हवलदार की सैलरी 40,000 रुपये महीने की होती है.
सूबेदार रैंक के अफसर की सैलरी
जूनियर कमीशंड अधिकारियों की तरह सूबेदार रैंक के अफसर को भी अलग-अलग सैलरी मिलती है. नायक सूबेदार को लगभग 45,000 रुपये, सूबेदार को 50,000 और सूबेदार मेजर को 65,000 हर महीने मिलते हैं.
कमिशंड अफसर की सैलरी
लेफ्टिनेंट को हर महीने 68,000 रुपये, कैप्टन को करीब 75,000 रुपये, जबक मेजर को करीब 68,000 रुपये मिलते है.
बड़े अधिकारियों की सैलरी
बड़े पद पर नियुक्त अधिकारियों की सैलरी बहुत ज्यादा होती है. लेफ्टिनेंट कर्नल को 1,12,000 रुपये, कर्नल को करीब 1,30,000 रुपये, ब्रिगेडियर को 2,00,00 रुपये और मेजर जनरल की सैलरी 2.50-3.50 लाख के बीच होती है.
Leave a Reply