हर मां अपने बच्चे से बहुत प्यार करती है और उसके लिए कुछ भी कर सकती है. एक मां स्वर्णा देवी ने अपने बेटे वीर के लिए चिप्स बनाए. उन्होंने वीर से कहा उठो और चिप्स खा लो. वीर को चिप्स बहुत पसंद है. लेकिन यह कह कर ही मां स्वर्णा देवी बेहोश हो गई. फिर रिश्तेदारों ने स्वर्णा देवी के चेहरे पर पानी की छींटें मार मार कर उठाया. तो फिर से स्वर्णा देवी वही बात दोहराने लगी.
दरअसल राजौरी शहर के खांडली पुल क्षेत्र में गुरुवार रात को आतंकियों ने भाजपा के शहरी मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह के घर पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में जसवीर सिंह के भतीजे वीर सिंह की मृत्यु हो गई जो केवल 3 साल का था. परिवार के कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. उस रात वीर चिप्स की मांग करते करते सो गया था.
मां स्वर्णा देवी उसके लिए चिप्स बनाने चली गई. मां जानती थी कि वीर सो कर उठेगा तो चिप्स मांगेगा. इसलिए वह वीर के लिए खुद ही चिप्स बनाने चली गई, क्योंकि बाजार बंद हो चुका था. लेकिन शायद किस्मत में कुछ और ही लिखा था. चारों तरफ गोलियों की आवाज सुनाई दी जिसके बाद घर में मातम छा गया.
वीर आंगन में चारपाई पर सो रहा था. खाने की तैयारियां चल रही थीं. लेकिन तभी आतंकी घर की छत पर चढ़ गए और ऊपर से आंगन में ग्रेनेड फेंक दिया. वीर की चारपाई के पास जोरदार धमाका हुआ और उसकी मृत्यु हो गई. परिवार के कई सदस्य बुरी तरह जख्मी हुए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. वीर की मृत्यु से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
Leave a Reply