तारक मेहता के नट्टू काका का हुआ निधन, कैंसर से हारे जंग

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में नट्टू काका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता घनश्याम नायक का रविवार को अचानक से निधन हो गया. काफी दिनों से वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. उनके दो ऑपरेशन भी हो चुके थे. इस वजह से वह शूटिंग पर नहीं जा पाते थे. अभी भी वह तारक मेहता की टीम से जुड़े हुए थे. 77 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

रविवार शाम लगभग 5:30 बजे उन्होंने आखिरी सांसें ली. जैसे ही यह खबर सामने आई तो टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी. तारक मेहता के साथी कलाकारों ने भी दुख प्रकट किया. शो में बागा का किरदार निभाने वाले तन्मय वखेरिया ने कहा- मुझे सबसे पहले खबर मिली, क्योंकि शाम 5:45 बजे उनके बेटे ने मुझे फोन किया था. वह कुछ महीनों से अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो पाया. कैंसर के सामने उनकी जिंदगी हार गई और आज शाम 5:30 बजे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

बता दें कि घनश्याम नायक की कीमोथेरेपी भी हुई थी और उन्हें पूरा यकीन था कि वह ठीक हो जाएंगे और जल्द ही शूटिंग पर वापस लौटेंगे. उन्होंने कुछ एपिसोड की शूटिंग भी की थी. 3 महीने पहले उन्होंने अपनी सेहत को लेकर भी बातचीत की थी. उन्होंने कहा था- मैं बिल्कुल ठीक हूं और स्वस्थ हूं. इतनी बड़ी समस्या नहीं है.

बता दें कि घनश्याम नायक चाहते थे कि वह अपनी जिंदगी के आखिरी समय तक काम करते रहे और उनकी मौत भी परफॉर्मेंस के दौरान हो. लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया. भले ही आज घनश्याम नायक इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फैंस के दिलों में वह हमेशा जिंदा रहेंगे.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*