कोरोना महामारी की वजह से ना जाने कितने लोगों की जिंदगी खत्म हो गई. कितने घर परिवार बर्बाद हो गए, कितने लोग बेरोजगार हुए और कितने लोगों के घर उनसे छिन गए. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक परिवार में नवजात बच्ची को जन्म देने के कुछ दिन बाद ही उसकी मां की मौत हो गई.
अमेरिका की वनेसा कार्डेनस गोंजालेज के घर में एक नवजात बच्ची ने जन्म लिया. वनेसा ने 9 सितंबर को एक बेटी को जन्म दिया था. बेटी के जन्म से हर कोई खुश था. लेकिन कुछ ही समय में यह खुशियां मातम में बदल गयी. वनेसा बेटी को जन्म देने के 5 दिन बाद कोविड-19 पाई गई.
ऐसा कहा जा रहा है कि डिलीवरी के दौरान ही वह वायरस की चपेट में आई थी. मरने से पहले वनेसा अपनी बेटी को कलेजे से लगाना चाहती थीं. लेकिन वह चाह कर भी ऐसा नहीं कर सकती थी. उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए बेटी को देखा. वनेसा के मरने के बाद उनके पति बच्ची का ध्यान रख रहे है. वनेसा के दो बेटे भी हैं.
बता दें कि कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. कई बार ऐसे किस्से भी सुनने को मिल जाते हैं जिससे दिल दहल जाता है. वैक्सीन बाजार में आ गई है. लेकिन हर देश और हर व्यक्ति को मिल नहीं पा रही. वनेसा को संक्रमित होने के बाद उम्मीद थी कि वह जल्द ठीक हो जाएंगी. लेकिन हार्ट अटैक आने की वजह से उनकी मौत हो गई और उनकी बेटी को गले लगाने का लगाने की इच्छा हमेशा के लिए अधूरी रह गई.
Leave a Reply