नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया है और वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. लोग सोशल मीडिया पर नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कयास भी लगा रहे हैं कि वह जल्द कपिल शर्मा शो पर वापसी कर सकते हैं. नवजोत सिंह सिद्धू पहले भी इस शो का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 2019 में यह शो छोड़ दिया था और उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह इस शो का हिस्सा बन गईं.
अब सिद्धू की इस शो में वापसी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं तो अर्चना ने इस मुद्दे पर बात की. अर्चना पूरन सिंह द कपिल शर्मा शो में गेस्ट के रूप में नजर आती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्चना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धू की शो में वापसी को लेकर बातचीत की.
उन्होंने कहा कि अगर वाकई सिद्धू मेरी जगह शो में आना चाहते हैं, तो मेरे पास करने को और कई काम होंगे जिन्हें मैं महीनों से मना करती आ रही थी. मैं हफ्ते के 2 दिन शो की शूटिंग करती हूं. कई ऐसे असाइनमेंट भी हैं, जो मुझे ऑफर हुए. लेकिन इस शो के लिए की गई कमिटमेंट्स की वजह से मुझे वह छोड़ने पड़ते हैं.
अर्चना पूरन सिंह शो में जज की कुर्सी पर बैठी हुई हंसते हुए नजर आती हैं, जिसको लेकर अक्सर लोग उनका मजाक उड़ाते हैं कि वह कुछ नहीं करती. इस पर अर्चना ने कहा- कभी सेट पर आएं और मेरी जगह बैठ कर देखें कि 6-7 घंटे एक ही जगह स्टेज की तरफ चेहरा करके बैठे रहना, सबके जोक सुनना और उस पर रिएक्शन देना कितना मुश्किल होता है.
Leave a Reply