पार्क में घूमते-घूमते महिला के हाथ लगा 4 कैरेट का पीला हीरा, चमक गई किस्मत

ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है. ऐसा ही कुछ कैलिफोर्निया की एक महिला के साथ भी हुआ, जिसे पार्क में टहलते-टहलते कुछ ऐसा मिल गया जिससे उसकी किस्मत चमक गई. यह घटना 23 सितंबर की है. Crater of Diamonds State Park में Noreen Wredberg घूम रही थीं. अचानक उन्हें जमीन पर पड़ा हीरा मिला, जो बहुत ही दुर्लभ किस्म का है.

इस पार्क में घूमने वालों को जो भी चीजें मिल जाती हैं, वह उन्हें अपने पास रख सकते हैं या बेच सकते हैं. इस पार्क में हीरो के अलावा Amethyst, Quartz और Garnet भी मिलते रहते हैं. Noreen ने बताया कि जब उन्होंने जमीन पर पड़ी हुई कोई चमकती हुई चीज देखी तो उन्हें अंदाजा नहीं था कि यह हीरा है. उन्होंने पीले रंग के पत्थर को उठा लिया.

Arkansas State Parks की तरफ से जानकारी दी गई कि 1972 के बाद से यहां अब तक 75,000 के लगभग हीरे मिल चुके हैं. Noreen को जो हीरा मिला है वह 1906 के बाद से अब तक का सबसे बड़ा हीरा है. Noreen को जो हीरा मिला है उसकी कीमत 2500 से 20000 डॉलर के बीच बताई जा रही है.

Noreen पार्क में अपने पति माइकल के साथ घूमने आई थी. लगभग 40 मिनट तक उन्होंने हीरे की खोज की. पर उनके हाथ कुछ नहीं लगा. लेकिन कुछ देर बाद अचानक से उन्हें एक पीले रंग का पत्थर नजर आया. दंपत्ति ने हीरे का नाम लूसीज डायमंड रखा है क्योंकि लूसी कपल की बिल्ली का नाम है. Noreen ने बताया कि जब उन्हें हीरा मिला था तो उन्होंने इसे पत्थर समझा था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*