आज भी हमारे समाज में लड़कों को ज्यादा अहमियत दी जाती है और बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने से रोका जाता है. लेकिन लड़कियां किसी मामले में लड़कों से पीछे नहीं हैं. आज हम आपको उत्तर प्रदेश की उस बेटी के बारे में बता रहे हैं जिसने आईपीएस अधिकारी बन अपने पिता का सपना पूरा किया. लड़की के पिता खुद आईपीएस अधिकारी बनना चाहते थे. लेकिन किसी वजह से उनका सपना पूरा नहीं हो पाया. तो उन्होंने अपनी बेटी को आईपीएस अधिकारी बनाने का सपना देखा जिसे उनकी बेटी ने पूरा करके भी दिखाया है.
यह कहानी है उत्तर प्रदेश के रोबेर्टगंज की रहने वाली साक्षी गर्ग की जिनके पिता कृष्ण कुमार गर्ग एक व्यापारी हैं. बचपन से ही साक्षी की पढ़ाई में बहुत दिलचस्पी थी. 10वीं और 12वीं में उन्होंने अच्छे अंक प्राप्त किए. 12वीं के बाद साक्षी बिना किसी को बताए आईपीएस अधिकारी बनने की तैयारी में जुट गई.
ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद उन्होंने अपने पिता से कहा कि मुझे आईपीएस अधिकारी बनना है और मुझे तैयारी के लिए दिल्ली जाना है. यह बात सुनकर साक्षी के पिता बहुत खुश हो गए और उन्हें बताया कि मेरा भी आईपीएस अधिकारी बनने का सपना था. लेकिन हालातों के चलते मैं अपना सपना पूरा नहीं कर सका.
साक्षी के पिता ने उन्हें तैयारी के लिए दिल्ली भेज दिया. साक्षी ने अपने पिता को बिल्कुल भी निराश नहीं किया. 2018 में उन्होंने आईपीएस परीक्षा पास कर ली और अपने पिता का सपना पूरा किया और उनका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया.
Leave a Reply