पेट्रोल पंप चलाने वाली माँ की बेटी 22 साल की उम्र में बनी IAS अधिकारी

IAS अधिकारी बनने के लिए बहुत से उम्मीदवार सपना देखते हैं जिसके लिए वह यूपीएससी परीक्षा में बैठते हैं. लेकिन सबको इस परीक्षा में सफलता नहीं मिल पाती. सालों कठिन परिश्रम और मेहनत के बाद इस परीक्षा में पास होकर आईएस के पद तक पहुंचा जा सकता है.

आज हम आपको स्वाति मीणा के बारे में बता रहे हैं जो महज 22 साल की उम्र में ही आईएएस अधिकारी बन गई. स्वाति राजस्थान के अजमेर की रहने वाली हैं. वह शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी होशियार रहीं. उनकी मां तो उन्हें डॉक्टर बनाना चाहती थीं. स्वाति भी पहले डॉक्टर बनना चाहती थीं.

लेकिन जब वह आठवीं कक्षा में थीं, तब उनकी मुलाकात एक बार उनकी मां के एक कजिन अधिकारी से हुई. तब से उनके मन में अधिकारी बनने की इच्छा पनपने लगी. 12वीं कक्षा के बाद स्वाति ने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी. स्वाति को उनके परिवार से भी पूरा सहयोग मिला.

खबर के मुताबिक, स्वाति की मां एक पेट्रोल पंप चलाती थीं. उस समय उनके पिता भी उनकी मदद करते थे. स्वाति ने 2007 में यूपीएससी परीक्षा दी, जिसमें उन्होंने 260वीं रैंक हासिल की और उनको आईएएस अधिकारी के पद पर नियुक्ति मिल गई. इस तरह वह अपने बैच की सबसे कम आयु की आईएएस अधिकारी बन गई. उन्हें मध्य प्रदेश कैडर आवंटित किया गया था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*