पेट्रोल की लूट की फैली अफवाह तो 100 किमी तक टैंकर का पीछा किये कार चालक, लेकिन सच्चाई पता चलते ही…

ब्रिटेन में इन दिनों ईंधन की भारी समस्या चल रही है. पेट्रोल-डीजल की भारी किल्लत की वजह से वहां लूट मची हुई है. हालांकि लोग हैरान तो उस समय रह गए जब एक टैंकर के पीछे कम से कम 20 कारों का काफिला दौड़ पड़ा. मीलों तक कारें टैंकर के पीछे दौड़ती रहीं. लोगों को ऐसा लग रहा था कि टैंकर में पेट्रोल या डीजल भरा हुआ है. लेकिन जब उन्हें सच्चाई पता चली तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि टैंकर में तेल नहीं बल्कि सीमेंट भरा हुआ था.

बिलस्टन, वॉल्वरहैम्प्टन से ओवरस्टोन और फिर नॉर्थम्प्टनशायर में कई कार चालक लगभग 70 मील तक 44-टन के एचजीवी टैंकर के पीछे दौड़ते रहे. लेकिन जब टैंकर एक निर्माण स्थल पर पहुंचा तो सभी आक्रोश में आ गए. लोगों ने तो ट्रक ड्राइवर को जमकर खरी-खोटी सुनाई. लोगों का कहना था कि उसने यह क्यों नहीं बताया कि वह ईंधन नहीं बल्कि सीमेंट ले जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, जब ट्रक ड्राइवर एंडरसन गंतव्य पर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके ट्रक के पीछे कारों की एक लंबी कतार थी. खबर के मुताबिक ब्रिटेन में ट्रक ड्राइवरों की कमी की वजह से पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति में बाधा आ गई है जिसकी वजह से सेना को सामान्य आपूर्ति बहाल कराने के लिए सड़कों पर उतारा गया है. सोमवार से फोरकोर्ट में तेल पहुंचाने के लिए सैन्य चालक तैनात होने की तैयारी कर रहे हैं.

वहीं विपक्षी दल इस समस्या को दूर करने के लिए संसदीय बैठक बुलाने की मांग कर रहा है. ब्रिटेन सरकार ने इस संकट से मुक्ति पाने के लिए 5000 विदेशी माल ढुलाई ड्राइवरों का अस्थाई वीजा बढ़ाने की योजना बनाई है. वीजा 24 दिसंबर को समाप्त हो रहा है, जिसे फरवरी के अंत तक के लिए बढ़ाया जा सकता है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*