बालों में क्यों होता है डैंड्रफ? जाने इससे बचने के उपाय

बदलते हुए मौसम में अक्सर हमें बालों का झड़ना और डैंड्रफ जैसी समस्या आ जाती है। आज के समय में 80% लोगों को सिर में रूसी होने की समस्या है। सर में डैंड्रफ होने की वजह से हमारे बाल बहुत तेजी से झड़ने लगते हैं। आमतौर पर ऑयली बाल वाले लोगों को सिर में रूसी की समस्या हो ही जाती है। सिर में तेल रहने की वजह से स्काल्प चिपचिपी हो जाती है जिससे बालों में गंदगी जमा हो जाती है और यही गंदगी डैंड्रफ का रूप ले लेती है। बालों में डैंड्रफ होने के कई कारण हो सकते हैं और इसका उपचार भी बहुत जरूरी होता है तो आज हम आपको त्वचा विशेषज्ञ डॉ जयश्री शरद के कुछ टिप्स बताएंगे जिसकी वजह से बालों में डैंड्रफ होता है–

जाने डॉ जयश्री शरद का क्या कहना है-
■डॉ जयश्री का कहना है कि हमारे सर में डैंड्रफ होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे जलवायु परिवर्तन पसीने हमारे आसपास के प्रदूषण शरीर में हार्मोन असंतुलन के कारण भी हमें डैंड्रफ हो सकते या फंगल संक्रमण के कारण भी हो सकता है।

■बरसात के मौसम में भी सिर में रूसी होने का खतरा बढ़ जाता है बालों में नमी होने की वजह से इस दौरान बरसात के पानी से चिपचिपाहट बढ़ जाती है इस चिपचिपाहट से ही डैंड्रफ बढ़ता है।

■हार्ड शैंपू के इस्तेमाल से बचें कुछ शैंपू हमारे बालों को बहुत ड्राई कर देते हैं,साथ ही स्काल्प को भी बहुत ड्राई कर देते हैं जिसकी वजह से रूसी हो जाती है इसलिए ऐसे शैम्पू के इस्तेमाल से बचें।
■बालों में ज्यादा ऑयल का यूज करने से भी बालों में चिपचिपाहट हो जाती है और इसकी वजह से डैंड्रफ होता है

डॉ जयश्री शरद ने इलाज के कुछ तरीके बताए हैं जो इस प्रकार है-
■एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसे शैंपू का यूज करें जिसमें 2% केटोकोनाजोल व जिंक पिरिथिओन मौजूद।

■स्कैल्प को साफ रख कर भी हम डैंड्रफ को कंट्रोल कर सकते हैं

■ केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें।
■बहुत सी कोशिश करने के बाद भी यदि डैंड्रफ खत्म नहीं होती है तो त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श लें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*