बच्चे के लिए मां-बाप दोनों ही जरूरी होते हैं. बच्चे की परवरिश की जिम्मेदारी माता-पिता दोनों को निभानी पड़ती है. लेकिन कई बार ऐसा होता है जब बच्चे को दोनों का प्यार नहीं मिल पाता. सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक कहानी काफी चर्चा में है. एक शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
यह तस्वीर आईएएस अधिकारी अविनाश ने शेयर की है. अविनाश शरण ने बताया कि एक व्यक्ति है जिसकी पत्नी की बच्चे को जन्म देते समय मृत्यु हो गई. बच्चे की जिम्मेदारी पिता के ऊपर आ गई. पिता पत्नी की मृत्यु के बाद बच्चे की अकेले ही परवरिश कर रहा है.
अगर कोई और उनकी जगह होता तो शायद छुट्टी ले लेता या बच्चे की देखभाल के लिए आई रख लेता. लेकिन इस शख्स ने ऐसा नहीं किया. अपने बच्चे की परवरिश वह खुद ही कर रहा है और बच्चे को गोद में लेकर कॉलेज पढ़ाने भी जाता है. वह शख्स अपने बेटे का ध्यान भी रखता है और कॉलेज की क्लास भी लेता है.
कॉलेज में भी उनको खूब सम्मान मिलता है. यह शख्स एक अच्छे पिता और अच्छे शिक्षक दोनों की ही भूमिका निभा रहे हैं. जब इस शख्स के बारे में लोगों को पता चला तो हर कोई इस पिता की तारीफ करने लगा.
Leave a Reply