बेरोजगारी से तंग आकर चलती ट्रेन के आगे जान देने चली थी युवती, ऑटो ड्राइवर ने खींच कर बचाई जान

ऐसा कहा जाता है कि इंसान का जन्म बहुत मुश्किल से मिलता है. जब भी इंसान का जन्म मिले तो व्यक्ति को अच्छे कर्म करने चाहिए. धर्म शास्त्रों और पुराणों में यह कहा गया है कि जिस व्यक्ति का जन्म हुआ है उसकी मृत्यु पहले से ही निर्धारित हो जाती है. लेकिन जिंदगी में आने वाली परेशानियों से तंग आकर बहुत से लोग अपना जीवन खत्म करने की कोशिश करते हैं. दिन पर दिन आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रिक्शा ट्रेन के क्रॉसिंग पर खड़ी है. ट्रेन आने ही वाली है. तभी युवती रिक्शा को क्रॉस करते हुए निकलती है और ट्रेन की पटरियों के बीच जाकर खड़ी हो जाती है. लड़की अपनी जान देने की कोशिश करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GiDDa CoMpAnY -mEmE pAgE- (@giedde)


लेकिन तभी रिक्शा ड्राइवर तेजी से उसके पास पहुंच जाता है और उसे वहां से हटने को कहता है. फिर भी युवती हटती नहीं है और सामने से ट्रेन तेजी से आ रही होती है. तब रिक्शा ड्राइवर उसे तेजी से अपनी तरफ खींच लेता है और इस तरह से युवती की जान बच जाती है. अगर रिश्ता ड्राइवर ने उस समय तत्परता ना दिखाई होती तो शायद युवती की मौत हो चुकी होती.

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो को वायरल हो रहा है. लोग ऑटो ड्राइवर की तारीफ कर रहे हैं जिसने युवती की जान बचाई. इस घटना के बाद रेलवे कर्मचारी युवती के पास पहुंच गए और उसका मोबाइल लेकर उसके परिजनों को फोन किया. ऑटो ड्राइवर का नाम मोहसिन बताया जा रहा है. सीएम शिवराज चौहान ने भी ऑटो ड्राइवर की तारीफ की.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*