मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित है। ऐसा मान्यता है की हनुमान जी कष्ट हरने वाले है। साथ ही ऐसा माना जाता है कि इस दिन हनुमान जी की उपासना करने से सर्वोच्च फल की प्राप्ति होती है। मंगलवार का दिन हनुमानजी की उपासना के लिए सबसे उत्तम माना गया है। बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए सभी तरह-तरह के उपाय करते हैं कोई हनुमान चालीसा पड़ता है, कोई पाठ करता है, कोई मंत्र जाप करता है। जिससे हनुमान जी खुश होकर आपकी मनोकामना पूरी करते हैं। मंगल ग्रह की शांति के लिए भी मंगलवार को पूजा-पाठ किया जाता हैं।
लेकिन कई ऐसे काम है जो हमसे जाने अनजाने में हो जाते हैं और इसकी वजह से भगवान रुष्ट हो जाते हैं तो चलिए जानते मंगलवार को क्या करना अशुभ माना जाता है
दूध से बनी चीजें ना खरीदें
मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित है। इस दिन दूध से बनी मिठाई या जैसे बर्फी, कलाकंद, रबड़ी नहीं खरीदनी चाहिए। दूध को चंद्रमा का कारक माना गया है। चंद्रमा और मंगल एक दूसरे के विरोधी हैं इसलिए मंगलवार के दिन दूध से बनी चीजों का प्रयोग ना करें और ना ही इन चीजों का दान करें।
मास मंदिरा से भी दूर रहे
मंगलवार के दिन भूलकर भी मास नहीं खाना चाहिए शराब भी नहीं पीने चाहिए ऐसे करने से व्यक्ति घर पर विपत्ति आती है।
काले रंग के वस्त्र व सामान ना खरीदें
मंगलवार के दिन कभी भी भूल कर भी काले वस्त्र ना तो धारण करें और ना ही खरीदें और ना ही किसी को गिफ्ट करें। साथ ही काले रंग की कोई भी वस्तु को खरीदने से बचें इस दिन लाल रंग के वस्त्र पहने जिससे मंगल दोष का प्रभाव कम होता है।
लोहे का सामान खरीदने से बचें
इस दिन लोहे से बनी चीजें नेल कटर, चाकू, कैची यह सब ना खरीदे। इस दिन नया वाहन आदि भी खरीदना अशुभ माना जाता है। इसलिए ऐसी सब चीजों को खरीदने से मंगलवार के दिन बचे।
श्रृंगार का सामान खरीदने से भी बचें
मंगलवार के दिन कभी भी श्रृंगार का सामान ना खरीदें, वैवाहिक संबंध में दरार आ जाती है। सौंदर्य प्रसाधन खरीदने के लिए सोमवार और शुक्रवार का दिन सबसे उपयुक्त माना गया है।
ब्रह्मचर्य का पालन करें
मंगलवार के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करता चाहिए, क्योंकि इस दिन पैदा हुई संतान उग्रवाद घमंडी होती है।
धन के लेन-देन से बचें
मंगलवार के दिन ना तो किसी को धन दें और ना किसी से धन ले। उधार लेना उधार देना ऐसे करने से आपके जीवन में धन की हानि होती है।
Leave a Reply