बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं. पिछले साल वह सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने को लेकर चर्चा में रही थीं. कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे को खूब उठाया और खूब सुर्खियां बटोरी.
बता दे कि कंगना रनौत का मुंबई के अलावा मनाली में भी एक आलीशान बंगला है. यह बंगला पहाड़ों के बीच बना हुआ है, जहां से खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं. इस बंगले में 8 बेडरूम हैं. बंगले को बहुत ही अच्छे तरीके से सजाया गया है.
घर में सजावट के सामान देश के विभिन्न राज्यों से मंगाए गए हैं. इस घर में कंगना ने 2018 में प्रवेश किया था. इस घर में जिम और योगा रूम भी है. इसके अलावा सुख-सुविधा की तमाम सुविधाएं भी मौजूद हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना रनौत ने 10 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी थी और उन्होंने 30 करोड़ रुपये खर्च कर इस बंगले को बनवाया. कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अक्सर अपने इस बंग्ले की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. उनका यह बंगला अंदर से दिखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत है.
Leave a Reply