आंध्र प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक मां ने अपने 13 साल के नाबालिग बेटे की शादी 23 साल की एक युवती से करा दी और बड़ी बात तो यह रही कि पूरा गांव इस शादी समारोह का हिस्सा बना. धूमधाम से गांव वालों की मौजूदगी में लड़के की बारात निकाली गई. सभी रस्में हुई.
यह मामला आंध्र प्रदेश कुरनूल के उप्पाराहल गांव से सामने आया है. हालांकि इस वजह से हर कोई हैरान है. मिली जानकारी के अनुसार, लड़के की मां बीमार रहती है. उसका पति शराब पीता है. लड़के की देखभाल करने वाला कोई नहीं है. अपने पति से तंग आकर मां ने अपने 13 साल के बेटे की देखभाल के लिए उसकी शादी कराने का निर्णय किया.
मां ने अपने नाबालिक बच्चे की शादी एक 23 साल की परिपक्व लड़की से करा दी जो उसका ध्यान रख सके. सोशल मीडिया पर जब दूल्हा-दुल्हन की तस्वीरें वायरल हुई तो हंगामा मच गया. जिले के कुछ अधिकारी गांव पहुंच गए और जांच की. हालांकि दूल्हा-दुल्हन उस समय वहां नहीं थे और उनके घर वाले भी नहीं थे.
जांच करने पर पता चला कि दूल्हा दुल्हन के माता-पिता मजदूर है. नाबालिक लड़के की दो बहने और एक और भाई है. जिला प्रशासन ने परिवार के लोगों को पुलिस के सामने सरेंडर करने को कहा है, क्योंकि हमारे देश में 21 साल से कम उम्र के लड़के की शादी करवाना गैरकानूनी है और ऐसा अपराध करने पर कड़ी सजा मिलती है.
Leave a Reply