बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा की उम्र दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. लेकिन उनकी खूबसूरती कम नहीं हो रही है. आज भी रेखा की अदाओं और खूबसूरती के लोग दीवाने हैं. दशकों पहले जैसे रेखा दिखती थीं, आज भी उतनी ही खूबसूरत नजर आती हैं. हालांकि रेखा की जिंदगी से जुड़े कई ऐसे राज है जिनके बारे में लोगों को कुछ पता ही नहीं है.
रेखा की शुरुआती जिंदगी काफी मुश्किलों से भरी रही. रेखा की मां पर कर्जा था जिस वजह से उन्हें छोटी उम्र में ही काम करना शुरू करना पड़ा. महज 12 साल की उम्र में रेखा ने तमिल फिल्मों में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. रेखा को डर रहता था कि वह काम नहीं करेंगी तो उन्हें सजा मिलेगी. वह जब काम से थक जाती थी तो काम पर जाने से मना कर देती. लेकिन इस वजह से उनके भाई उन्हें पीटा करते थे.
बता दें कि रेखा के ऊपर लिखी गई किताब रेखा: एन अनटोल्ड स्टोरी में इस बात का जिक्र किया गया है कि फिल्म अंजाना सफर के डायरेक्टर राजा नवाठे और फिल्म के हीरो बिश्ववजीत ने उन्हें परेशान करने के लिए एक सीन शूट करने का प्लान बनाया था और इस बारे में रेखा को कुछ भी नहीं बताया गया था.
जैसे ही रेखा रोमांटिक गाने की शूटिंग के लिए सेट पर पहुंची तो डायरेक्टर ने एक्शन बोला और बिश्ववजीत ने रेखा को बाहों में भरकर किस करना शुरू कर दिया. इस बारे में रेखा को कुछ पता ही नहीं था. बिश्ववजीत उन्हें 5 मिनट तक जबरदस्ती किस करते रहे. चारों तरफ लोग तालियां बजा रहे थे. लेकिन रेखा की आंखों से आंसू बहने लगे.
Leave a Reply