हमारे शरीर में किडनी एक बहुत महत्वपूर्ण अंग है। शरीर को सुचारू रूप से चलाने के लिए किडनी का बहुत योगदान होता है। आजकल के समय में जीवन शैली के बदलाव की वजह से लोगों में पहले की तुलना किडनी की समस्या बहुत ज्यादा दिखने लगी है।
आज हम इस आर्टिकल में किडनी खराब होने के लक्षण के बारे में बात करेंगे कि ऐसे कौन से संकेत हैं जो हमें किडनी के ठीक से काम नहीं करने के बारे में बताता है।
किडनी खराब होने के लक्षण:-
भूख की कमी होना
यदि आपको भूख कम लगने लगी है। मितली, उल्टी, मुंह के स्वाद में बदलाव आने लगे हैं तो यह एक संकेत किडनी खराब होने का भी दे सकती है। यह इस वजह से होता है क्योंकि हमारे शरीर में किडनी की काम करने की स्पीड बहुत कम हो जाती है और शरीर में विषाक्त पदार्थ की मात्रा बढ़ने लग जाती है।
शरीर में खून की कमी होना
एनीमिया और शरीर में खून की कमी किडनी खराब होने का संकेत देती है समय रहते ही अगर उसका इलाज नहीं किया गया तो रोगी की हालत बहुत गंभीर हो जाती है।
हाई ब्लड प्रेशर
किडनी खराब होने के लक्षण में उच्च रक्तचाप भी शामिल होता है जिस व्यक्ति की किडनी ठीक ढंग से काम नहीं करती उसका बीपी हमेशा हाई रहता है।
यूरिन में परेशानी
यूरिन में परेशानी होना यह किडनी खराब होने का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है क्योंकि यदि हमारी किडनी खराब हो रही है तो सबसे पहले हमारे यूरिन में बदलाव नजर आता है।
त्वचा में रैशेज पड जाना
जब हमारी किडनी सही ढंग से काम नहीं करती है और उसमें खराबी आने लगती है,तो इससे हमारे स्कीन मे खुजली और लाल हो जाता है। यह संकेत होता है कि हमारी किडनी खराब हो रही है। शरीर में टॉक्सिक पदार्थ जमा होने लगती है जिसकी वजह से खून में गंदगी आने लगती है और त्वचा में इसका असर दिखाई देने लगता है।
चिड़चिड़ापन आना
किडनी की खराबी में इंसान के शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बहुत कम हो जाती है और इसलिए इंसान का मन चीड़चीडा हो जाता है।
थकान महसूस होना
किडनी रोग में किडनी खराब होने की स्थिति में रोगी को बहुत थकान महसूस होते हैं। वह पूरा दिन सोता ही रहता है इसलिए अगर किसी व्यक्ति की किडनी में कोई दिक्कत है परेशानी है तो इस स्थिति में पीठ के दर्द अधिक होता है।
वजन बढ़ना
यदि भूख की कमी के बाद भी आपका वजन बहुत बढ़ रहा है तो इसका मतलब है कि आपकी किडनी सही ढंग से काम नहीं कर रही है।
आंखों में शरीर में सूजन आना
चेहरे,आंखों,पेट, पैरों में सूजन आना किडनी खराब होने का ही लक्षण होता है अगर आपको ऐसे लक्षण बहुत लंबे समय से दिखाई दे रहे हैं तो आप को डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
Leave a Reply