बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी की खूबसूरती का हर कोई दीवाना हुआ करता था. हेमा मालिनी ने अपने करियर में शानदार फिल्में की. वह अपनी फिल्मों के अलावा अपने अफेयर को लेकर भी सुर्खियों में रही. हेमा मालिनी ने शादीशुदा अभिनेता धर्मेंद्र से शादी की. इन दोनों की लव स्टोरी फिल्म तुम हसीन मैं जवां के सेट पर हुई थी.
दोनों ने इस फिल्म में एक साथ काम किया था. हालांकि उस समय धर्मेंद्र शादीशुदा थे. उनकी शादी प्रकाश कौर से हो चुकी थी. शादीशुदा होते हुए भी धर्मेंद्र हेमा मालिनी को देखते ही उनके प्यार में पड़ गए थे. परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ हेमा मालिनी के भी धर्मेंद्र से शादी कर ली. दोनों की शादी को 31 साल हो चुके हैं.
लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हेमा मालिनी अपने ससुराल नहीं गई. ऐसा कहा जाता है कि शादी से पहले ही यह तय हो गया था कि हेमा मालिनी धर्मेंद्र की पहली पत्नी के परिवार वालों से दूर रहेगी. जब धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर को अपनी और हेमा की शादी के बारे में बताया था तो उनकी पहली पत्नी ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था. इसी वजह से धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म कबूल करके हेमा मालिनी से शादी कर ली थी.
हेमा मालिनी का घर उनके ससुराल से 10 मिनट की दूरी पर है. लेकिन वह अपने ससुराल आज तक नहीं गई हैं. उनकी सास सतवंत कौर से मुलाकात होती रहती है. हेमा मालिनी उनकी सास सतवंत कौर से काफी अच्छा रिश्ता है. हेमा मालिनी अपनी सास का बहुत सम्मान भी करती हैं.
Leave a Reply