शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस में सामने आने के बाद वह लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया. शुक्रवार को उनकी बेल को लेकर सुनवाई हुई थी. आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने उनकी जमानत याचिका की अर्जी दायर की थी. लेकिन कोर्ट ने बेल की अर्जी खारिज कर दी.
सतीश मानशिंदे ने अपने मुवक्किल आर्यन को जमानत दिलाने के लिए हर संभव कोशिश की. लेकिन वह कामयाब नहीं हुए. शाहरुख खान और गौरी खान के लिए यह बहुत बड़ा झटका है. बता दें कि 2 अक्टूबर को आर्यन खान को मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज से गिरफ्तार किया गया था जहां रेव पार्टी चल रही थी.
एनसीबी ने क्रूज पर छापेमारी की. इस दौरान आर्यन खान के समेत कई और लोगों की भी गिरफ्तारी हुई थी. आर्यन खान को ड्रग्स लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था. शाहरुख के लाख कोशिशें करने के बावजूद जब बेटे आर्यन को जमानत नहीं मिली तो उनकी मां गौरी खान बेहद परेशान हो गईं. सोशल मीडिया पर गौरी खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोती हुई नजर आ रही हैं.
एनसीबी ने आरोपियों को परिवार वालों से मिलने की इजाजत दी थी तो गौरी शाहरुख की पूर्व मैनेजर पूजा ददलानी के साथ एनसीबी के दफ्तर अपने बेटे से मिलने पहुंची थीं. इसके बाद ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह कार में बैठी रोती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने मुंह पर हाथ रखा हुआ है. आर्यन खान पर एनसीबी ने NDPC 8 C, 20 B, 27 और 35 के तहत केस दर्ज किया है.
Leave a Reply