आज के समय में सभी अपने बालों की समस्या से परेशान हैं उन्हीं में से एक परेशानी है बालों का सफेद हो जाना और गंजापन। कम उम्र में ही आजकल लोगों के बाल झड़ने लगते है और गंजापन आने लगा है।कम उम्र में ही उनके बाल सफेद होते जा रहे हैं जो एक गंभीर समस्या है। मॉडर्न लाइफस्टाइल में जहां लोगों के पास खुद के लिए समय बहुत कम है लोग खुद पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और इसका एक और कारण है लोग अपने आहार पर ध्यान नहीं देते हैं, उसकी वजह से शरीर में विटामिन मिनरल्स प्रोटीन की बहुत कमी हो गई है और चिंता तनाव टेंशन बढ़ते जा रहा है जिसकी वजह से बालों का सफेद होना और झड़ना की समस्या आती है।।
अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल काले लंबे घने हो जाए इनकी ग्रोथ बढे तो आप घर पर ही हर्बल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।क्योंकि बाजार में मिलने वाले ऑयल पर हम भरोसा नहीं कर सकते।
यह घरेलू सामान से मिलकर बनने वाला ऑयल है इस में यूज होने वाले सामग्री आसानी से हमारे घरों में मिल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे बना सकते हैं बालों की ग्रोथ मैं मदद करने वाला हर्बल ऑयल-
सामग्री
1.तिल या सरसों या कोकोनट का तेल
2. भृंगराज
3.आंवला 3-4 सूखा हुआ
4.त्रिफला एक चम्मच
5.छोटे आकार के कटे प्याज 2
हेयर ऑयल बनाने का विधि
■हेयर ऑयल बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कढ़ाई में अपने पसंद का तेल आधा लीटर ले।
■फिर उसमें करी पत्ता और प्याज डालें इसके बाद थोड़ा सा भृंगराज 34 सुखा हुआ आंवला और एक चम्मच त्रिफला पाउडर तेल में डाल दें और उसे गर्म होने दें।
■जब तक सारी चीज काली ना हो जाए तब तक उसे पकने दें फिर यह सब चीजें जब काली हो जाए तो फिर गैस बंद कर दे और इसे ठंडा होने दें और जब यह तेल ठंडा हो जाए तो इसे छानकर बोतल में स्टोर करके रखें।
■आपका हर्बल हेयर ऑयल बनकर तैयार है इसे हफ्ते में दो-तीन बार रात को अच्छी तरह से लगाकर मालिश करें और सुबह शैंपू से धो लें बहुत ही जल्दी आपको इसके बहुत फायदे मिलेंगे।
Leave a Reply