जाने-माने रैपर और मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह पर उनकी पत्नी शालिनी ने घरेलू हिंसा के तहत केस दर्ज करवाया है. शालिनी ने दिल्ली की तीस हजारी अदालत में हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत याचिका दायर की है. यह मामला आज ही दर्ज कराया गया है.
कोर्ट ने हनी सिंह के खिलाफ एक नोटिस जारी किया गया है. अब हनी सिंह को नोटिस का जवाब देना होगा. हनी सिंह के पास जवाब देने के लिए 28 अगस्त तक का समय है.
कोर्ट ने हनी सिंह के खिलाफ नोटिस जारी करने के साथ ही एक अंतरिम आदेश भी पारित किया है. जिसके मुताबिक, हनी सिंह और उनकी पत्नी संयुक्त संपत्ति को लेकर कोई भी निर्णय नहीं कर सकते, जब तक कि यह पूरा मामला सुलझ नहीं जाता. बता दें कि हनी सिंह का असली नाम हिरदेश सिंह है. लेकिन लोग उन्हें हनी सिंह के नाम से ही जानते हैं.
हनी सिंह ने फिल्म कॉकटेल के गाने अंग्रेजी बीट से बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली. यह गाना आज भी पार्टियों में बजता है. बता दें कि 2014 में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियाज रॉस्टार के मंच पर अपनी पत्नी शालिनी को सबसे मिलवाया था. हनी सिंह की पत्नी को देखकर हर कोई हैरान रह गया था, क्योंकि सब इस बात से अनजान थे कि वह शादीशुदा हैं.
Leave a Reply