बेरोजगारी की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. जब लोगों के पास रोजगार नहीं होता तो उनकी जिंदगी मुश्किलों से भर जाती है. जब परिवार की जिम्मेदारी हो तो और भी ज्यादा मुश्किल हो जाती है. हालांकि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो मुश्किल परिस्थितियों में भी कोई ना कोई तरीका निकाल ही लेते हैं.
महाराष्ट्र के पुणे में एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले रेवन शिंदे के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. 2019 में उनकी नौकरी चली गई. काफी दिनों तक दूसरी नौकरी ढूंढने के बाद भी रेवन शिंदे को जब काम नहीं मिला तो उनकी स्थिति खराब हो गई. फिर मार्च में लॉकडाउन लग गया.
इसके बाद तो उनके हालात और भी बिगड़ गए. बिना पैसों के घर चलाना किसी के लिए भी संभव नहीं होगा. हालांकि इस मुश्किल घड़ी में उन्हें एक अनोखा आइडिया आया. इस बिजनेस आइडिया की बदौलत आज वह एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन बन चुके हैं और हर महीने हजारों रुपए की कमाई करते हैं.
दरअसल, रेवन शिंदे ने अपना कैफे 18 नाम से फूड आउटलेट खोल लिया, जहां वह हर दिन चाय बेचते हैं. उनकी दुकान पर ऑफिस और इंडस्ट्रियल वर्कर्स चाय पीने आते हैं, जिससे हर महीने उनकी 50 से 60 हजार रुपये की कमाई हो जाती है. शिंदे ने कहा- जब लॉकडाउन हटने के बाद ऑफिस दोबारा खुलने लगे तो लोगों को चाय पीने नहीं मिल रही थी. हमने पहले रेस्पॉन्स देखने के लिए फ्री में चाय और कॉफी डिलिवर करने का काम किया. अब हम हर रोज 600 से 700 कप चाय बेचते हैं.
Leave a Reply