सोती हुई बच्ची के गले से घंटे भर लिपटा रहा कोबरा, आंख खुलते ही कर दिया हमला, फिर…

सांप बहुत जहरीले होते हैं. कोबरा सांप को देखकर तो लोगों के हाथ पैर ठंडे पड़ जाते हैं. अक्सर सांप के काटने से लोगों के मरने की खबरें सुनने को मिल जाती है. महाराष्ट्र के वर्धा जिले की सेलू तालुका के बोरखेड़ी कला से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक 7 साल की बच्ची सो रही थी और 1 घंटे तक उसके गले में कोबरा सांप लिपटा रहा.

बच्ची सोती रही और सांप उसके ऊपर फन फैलाकर बैठा रहा. जब बच्ची की नींद खुली तो वह डर के मारे चीखने लगी. बच्ची की चीख सुनते ही सांप ने उसे डस लिया और वहां से भाग गया. आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची का नाम पद्माकर है जो रात लगभग 11 बजे घर में सो रही थी. उसके पास सांप आ गया, लेकिन उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. वह गहरी नींद में थी. लेकिन कुछ देर बाद बच्ची ने आंखें खोली और सांप को देखकर बुरी तरह डर गई, जिस वजह से उसकी चीख निकल पड़ी. बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर तुरंत घरवाले वहां पहुंच गए और उनके होश उड़ गए.

कोबरा सांप को देखकर तो बच्ची के माता-पिता भी घबरा गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे. चीख-पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी भी वहां पहुंचे और बच्ची को सांप से बचाने की कोशिश करने लगे. सपेरों को भी बुलाया गया. लेकिन जब तक सपेरा घर पर पहुंचा, सांप ने बच्ची को डस लिया था. बच्ची को तुरंत माता-पिता अस्पताल लेकर पहुंचे. उसका सेवाग्राम अस्पताल में इलाज चल रहा है. खबरों की माने तो बच्ची का ऑपरेशन किया जाएगा. सांप ने उसके हाथ में डसा है. हालांकि इस घटना से स्थानीय लोग बहुत डरे हुए हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*