रवि किशन ने पहले फिल्मी दुनिया में सफलता हासिल की. इसके बाद वह राजनीति में भी उतर चुके हैं. रवि किशन को भोजपुरी फिल्मों में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी खूब सफलता मिली. लेकिन आज हम आपको रवि किशन से जुड़े एक राज के बारे में बता रहे हैं.
रवि किशन ने अपनी क्लासमेट के साथ शादी की है. उन्होंने पहली बार अपनी पत्नी प्रीति को 11वीं क्लास में देखा था और तभी यह फैसला कर लिया था कि वह इसी लड़की से शादी करेंगे. रवि किशन की पत्नी का नाम प्रीति है, जिनका फिल्मी दुनिया से दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं है. हालांकि वह दिखने में किसी अभिनेत्री से कम नहीं लगती हैं.
रवि किशन अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं. एक बार रवि किशन ने यह खुलासा किया था कि वह सोने से पहले अपनी पत्नी के पैर छूते हैं. रवि किशन और प्रीति के चार बच्चे हैं. दोनों की शादी को 25 साल से ज्यादा हो चुके हैं. रवि किशन ने खुद ही यह बताया था कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं और उन्हें अपनी पत्नी में भगवान नजर आते हैं. रवि किशन अपने माता-पिता का भी बहुत ध्यान रखते हैं.
Leave a Reply