पेड़ पौधे की हरियाली भला किसे पसंद नहीं होती पेड़ पौधे हमारे आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का काम करते हैं और मन को सुकून भी देते हैं घर में पेड़ पौधे लगाने से घर की खूबसूरती भी बनी रहती है इसीलिए आजकल लोग सिर्फ आउटडोर प्लांट ही नहीं बल्कि इनडोर प्लांट भी लगाने लगे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि पौधे का संबंध सौभाग्य और दुर्भाग्य से भी होता है वस्तु शास्त्र के अनुसार पौधे को कल्याणकारी माना जाता है और उन्हें घर में लगाने से ग्रह दोष और वास्तु दोष खत्म करने की बात कही जाती है वहीं कुछ पौधे को घर में ना लगाने की सलाह दी जाती है क्योंकि इन पौधे से केवल घर में नकारात्मक प्रभाव ही पड़ता है और घर में अशांति ही बनी रहती है कई लोगों को यह जानकारी नहीं है कि किस पौधे को लगाने से घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है आइए जानते हैं कुछ ऐसे पौधे के बारे में जो कि आपको अपने घर से दूर ही रखना चाहिए।
बबूल का पेड़– बबूल का उपयोग औषधि बनाने के लिए किया जाता है इसका पेड़ औषधि के रूप में काफी फायदेमंद हो सकता है लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार बबूल का पौधा आपके घर में नकारात्मक प्रभाव डालने का काम करता है घर में बबूल का पेड़ लगाने से वाद-विवाद बना रहता है और अशांति होती है इसीलिए आज ही बबूल का पेड़ अपने घर से हटा दे।
खजूर का पेड़– यूं तो खजूर का पेड़ देखने में काफी अच्छा लगता है और इसका फल भी स्वादिष्ट होता है लेकिन घर में इसे लगाना अच्छा नहीं माना जाता वास्तु शास्त्र के अनुसार जिन घरों में यह पेड़ लगा होता है वहां हमेशा आर्थिक तंगी होती है और कभी धन दौलत में वृद्धि भी नहीं होती।
इमली का पेड़– इमली का पेड़ ना केवल घर में बल्कि घर के आसपास भी कहीं नहीं लगाना चाहिए इससे घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है वास्तु शास्त्र के अनुसार इमली के पेड़ में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है इसीलिए इसे घर में लगाने से आपके घर में भी नकारात्मक ऊर्जा आएगी।
बांस का पेड़– घर में कभी भी बांस का पेड़ नहीं लगाना चाहिए क्योंकि हिंदू धर्म में बांस का महज मृत्यु के समय इस्तेमाल किया जाता है घर में बांस का पेड़ लगाने से नकारात्मक और अशुभ होता है।
सूखे पौधे– घर में कभी भी सूखे और मरे हुए पौधे नहीं रखना चाहिए यह घर में सकारात्मक प्रभाव आने से रोकता है और नेगेटिव एनर्जी बढ़ाने का काम करता है इसकी वजह से घर में वाद विवाद और धन दौलत की कमी पड़ती है।
Leave a Reply