हमारे देश में लोग टोने-टोटके पर बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं. आपने अक्सर गाड़ी, टेंपो, ट्रक आदि के आगे नींबू मिर्ची लगा देखा होगा. ताकि वाहन को किसी की बुरी नजर ना लगे. लेकिन अब लोगों की यह हरकत उनके लिए मुसीबत का कारण बन सकती है.
कई बार नींबू मिर्ची टंगे होने की वजह से नंबर प्लेट ढ़क जाती है जिस वजह से ट्रैफिक पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अब इस समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने इंतजाम कर लिया है. जब भी कोई ट्रैफिक नियम तोड़ता है तो पुलिस सीसीटीवी के जरिए नंबर कैप्चर करके सीधा चालान काट देती है.
लेकिन नींबू मिर्ची टंगे होने की वजह से सीसीटीवी में नंबर प्लेट नहीं दिख पाती जिस वजह से चला नहीं पाता पाता. अब ट्रैफिक पुलिस गाड़ियों से नींबू मिर्ची हटवा रही है और अगर किसी गाड़ी पर नींबू मिर्ची टंगे हुए मिल जाते हैं तो उनका ₹5000 का चालान कट सकता है.
दिल्ली यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त डॉ मुकेश चंद्र ने इस संबंध में कार्रवाई के लिए आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि लोग जानबूझकर नंबर प्लेट छिपाने के लिए ऐसी हरकतें करते हैं. लेकिन अब तकनीक काफी आगे बढ़ गई है. अगर कोई नंबर छिपा भी लेता है तो पुलिस सॉफ्टवेयर की मदद से सही नंबर का पता लगाकर सीधे उसका चालान काट देगी. उन्होंने लोगों को चेतावनी दी है कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं, वह अपनी गलती सुधार लें. नहीं तो पछताना पड़ सकता है.
Leave a Reply