हम सभी लोग नींद में सपने देखते हैं, जिसमे कुछ याद रहते हैं तो कुछ बिल्कुल भी याद नहीं रहते। आमतौर पर सपने देखना एक आम बात है। ज्यादा से ज्यादा सपने में हम लोग अक्सर ऐसी चीजों को देखते जिनका कोई भी मतलब नहीं होता है, और हम इन सब सपनों को ऐसे ही इग्नोर कर देते हैं। लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई ना कोई मतलब जरूर होता है।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा बताया गया है कि सपने आने वाले भविष्य में होने वाली अच्छी बुरी सभी घटनाओं के लिए हमें आगाह करता है। सपने विभिन्न प्रकार के होते हैं। कभी हम खुद को देखते हैं तो कभी अपने किसी रिश्तेदार को, अपने घर के लोगों को, कभी किसी को रोता हुआ देखते हैं, तो कभी बहुत सारा धन दिखाई देता है, स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सारे सपनों का कुछ ना कुछ अपना ही मतलब होता है। जिन्हें अगर हम जाने तो यह हमें भविष्य में होने वाले अच्छे बुरे दोनों संकेत देता है।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने को दो श्रेणियों में बांटा गया है शुभ सपना या अशुभ सपना।
तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि कौन से सपने होते हैं जिनका देखना बहुत ही शुभ होता है जिससे व्यक्ति के भाग्य खुल जाते हैं उसे सुख संपत्ति धन दौलत ऐश्वर्य प्राप्त होता है।
तो चलिए जानते हैं ऐसे कौन से सपने हैं जो होते हैं अत्यंत शुभ और बढ़ जाते हैं महालक्ष्मी की अपार कृपा
कमल के फूल का दिखना
यदि आपको सपने में कमल का फूल दिखता है तो यह अत्यंत शुभ है। ऐसा कहा जाता है कि कमल का फूल देवी लक्ष्मी को बहुत ही प्रिय होता है, आपने अक्सर माता की तस्वीर व प्रतिमा देखी होगी उसमें माता कमल के फूल पर विराजमान होती हैं तो सपने में कमल का फूल देखना आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होने के संकेत देता है।
हाथों में सोने की अंगूठी या सोना देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में यदि आपको सोना-चांदी, धन जैसे चीज दिखते हैं, तो यह बहुत ही शुभ है। यदि आप सपने में खुद को सोने की अंगूठी पहने हुए देखते हैं तो यह और भी शुभ होती है ऐसा कहा जाता है कि ऐसा सपना देखने से जल्द ही आपके भाग्य उन्नति होने वाली है।
चकोर पक्षियों का दिखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में चकोर पक्षियों का दिखना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है ऐसा माना जाता है कि चकोर पक्षी का दिखने का मतलब है। मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसने वाली है। ऐसे व्यक्तियों को अच्छे जीवनसाथी मिलेंगे और धन दौलत भी बहुत ज्यादा मिलेंगे।
सपने में हाथी का दिखना
सपने में यदि आपको हाथ ही दिखता है तो इसका बहुत ही शुभ मतलब होता है। इसका मतलब होता है कि आपको कहीं से ढेर सारे पैसे मिलने वाले हैं, और यदि आपको सफेद हाथी दिखता है तो यह बहुत ही ज्यादा शुभ होता है इसका मतलब है कि आप बहुत ज्यादा ही सौभाग्यशाली है आपको बहुत मान सम्मान और धन संपत्ति मिलेगा।
सपने में तोता देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको सपने में तोता दिखता है तो इसका अर्थ है कि आपको अचानक ही कहीं से बहुत सारा पैसा मिलेगा। बहुत कई वर्षों से रुका हुआ धन आपको मिलने की उम्मीद होगी।
फलदार वृक्ष देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको सपने में फलों से लदा हुआ वृक्ष दिखाई दे, तो इसका मतलब है कि आप बहुत जल्दी ही धनवान होने वाले हैं। आप जो लंबे समय से बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं उसका आपको शुभ अवसर मिलने का समय आ गया है, अगर आप व्यापारी है तो आप को व्यापार में बहुत बड़ा फायदा होने वाला है।
यदि सपने में मधुमक्खी का छत्ता दिखे
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको सपने में मधुमक्खी का छत्ता दिखता है तो यह बहुत शुभ होता है, जो धन लाभ कराने के साथ-साथ जिंदगी में खुशहाली आता है।
खुद को दूध पीते देखने का सपना
सपने शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में स्वयं को ही दूध पीते हुए देखते हैं, तो यह सपना आपको धन लाभ से जुड़ा हुआ सपना है। लेकिन यह पैसे आपको किसी के जरिए मिलेंगे डायरेक्ट नहीं मिलेंगे। यदि आप ब्रोकरेज ऐसे कामों से जुड़े हैं तो यह उन लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक होगा।
Leave a Reply