सलमान खान के भाई और मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. अरबाज खान का अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से काफी समय पहले ही तलाक हो गया है. तलाक के बाद से अरबाज खान का नाम कर जॉर्जिया एंड्रियानी से जुड़ रहा है. दोनों के रिलेशनशिप को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है.
अरबाज खान और जॉर्जिया लगभग 2 साल से रिलेशनशिप में हैं और खबरों की मानें तो जल्द ही दोनों शादी भी कर सकते हैं. हालांकि दोनों की उम्र में बहुत ज्यादा फासला है. अरबाज खान 51 साल के हैं, जबकि जॉर्जिया केवल 29 साल की है.
अरबाज खान तलाक लेने के बाद जहां जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ इश्क फरमा रहे हैं. तो उनकी पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा भी कम नहीं है. मलाइका अरोड़ा का नाम भी अर्जुन कपूर से जुड़ रहा है. दोनों के अफेयर की खबरें सामने आती रहती है. दोनों को कई बार एक साथ डिनर और पार्टी करते हुए भी देखा गया है.
दोनों सोशल मीडिया के जरिए भी एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं. पिछले साल तो दोनों के शादी करने की खबरें काफी सुर्खियों में रही थी. ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
Leave a Reply