सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के इकलौते बेटे अभिषेक बच्चन को भले कौन नहीं जानता उन्होंने भी अपने पिता की तरह ही बॉलीवुड में काफी काम किया है हालांकि अभिषेक बच्चन का फिल्मी कैरियर उतना खास नहीं रहा लेकिन फिर भी उन्होंने बहुत सी फिल्मों में काम किया आज अभिषेक बच्चन बॉलीवुड में जाना माना नाम माने जाते हैं ज्यादातर अभिषेक बच्चन को साइड रोल में ही देखा जाता है हाल ही में उनकी एक फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें वह यामी गौतम के साथ नजर आने वाले हैं इस फिल्म का अभिषेक बच्चन और यामी गौतम जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि इस फिल्म का नाम दसवीं है जिसे दर्शक से अच्छा खासा रिस्पांस भी मिल रहा है अभिषेक को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें भी है ट्रेलर को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से यह आकलन लगाया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स में रिलीज होने वाली यह फिल्म एक हिट फिल्म साबित हो सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के बीच अभिषेक बच्चन उत्तर प्रदेश के आगरा के सेंट्रल जेल में पहुंचे थे गौरतलब है कि दसवीं की शूटिंग आगरा की जेल में भी की गई और जूनियर बच्चन ने शूटिंग के समय कैदी से एक वादा भी किया जिसे वह अब फिल्म के प्रमोशन के दौरान पूरा करने जा रहे हैं।
बता दें कि फिल्म दसवीं के कई सीन को आगरा के जेल में फिल्माया गया है और उनमें कई असली कैदियों को भी लिया गया है जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी तब अभिषेक बच्चन ने कैदियों को वादा करते हुए बोला था कि वह उन लोगों को भी फिल्म देखने का मौका देंगे और उनके साथ फिल्म देखेंगे भी अभिषेक बच्चन ने कैदियों से किया अपना वादा पूरा कर दिया है और उन्होंने कैदियों के साथ अपनी आगामी फिल्म देख भी ली है इस दौरान अभिषेक बच्चन ने जेल के कैदियों के साथ काफी समय व्यतीत किया आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में दसवीं की स्क्रीनिंग जेल में रखी गई थी।
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन एक भ्रष्ट नेता के किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं जो कि जेल के अंदर से ही दसवीं कक्षा पास करने की फिराक में रहता है अभिषेक बच्चन के किरदार का नाम गंगाराम चौधरी रखा गया है वही यामी गौतम पुलिसकर्मी है यह फिल्म नेटफ्लिक्स और जिओसिनेमा मे एक साथ 7 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।
अभिषेक बच्चन इस फिल्म के छोटे-छोटे प्रोमोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर करते रहते हैं उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वादा करना एक वादा है कल रात मैं 1 साल पहले किए गए वादे को पूरा करने में कामयाब रहा हमारी फिल्म दसवीं की पहली स्क्रीनिंग आगरा सेंट्रल जेल में रखी गई और कैदियों ने इस फिल्म को देखा और काफी इंजॉय भी किया।
Leave a Reply