टीवी के इन सितारों को हुआ था रील लाइफ पैरेंट से प्यार, किसी ने सास से रचाई शादी तो किसी ने माँ से

एक बात तो तय है कि असल जिंदगी का फिल्मी दुनिया से कोई ताल्लुक नहीं होता जी हां ऐसा कहने का स्पष्ट कारण है कि क्या रियल लाइफ में कोई अपनी मां या बहन से शादी कर सकता है नहीं ना लेकिन टीवी इंडस्ट्री में ऑनस्क्रीन जो जोड़ियां दिखती है वास्तव जीवन में वैसा बिलकुल भी नहीं होता टीवी इंडस्ट्री की चका चौंद किसी से भी छिपी नहीं है लेकिन रील लाइफ में निभाने वाले किरदार रियल लाइफ में बिल्कुल ही अलग होते हैं।

यहां स्क्रिप्ट और स्टोरी के डिमांड के अनुसार कलाकारों को कास्ट किया जाता है ऐसे में बहुत से स्टार्ट एक दूसरे के उम्र के बराबर होते हुए भी मां और बेटे का रोल करते हैं और उन्हें बड़े और छोटे का रोल भी दे दिया जाता है तो आइए इस आर्टिकल के द्वारा जानते हैं कौन है ऐसे सितारे जिन्होंने अपनी मां और बहन से ही की है रियल लाइफ में शादी।

राम कपूर और ईशा ग्रोवर- एक समय एकता कपूर का शो बड़े अच्छे लगते हैं काफी चर्चा में बना हुआ था यह शो जब चल रहा था तब लोग इसे काफी पसंद करते थे यह टीआरपी में टॉप में शुमार किया जाता है इसमें राम कपूर मुख्य किरदार निभाते दिखे थे शो में उन्होंने ईशा ग्रोवर के पिता का किरदार निभाया था लेकिन परदे से परे इन दोनों का अफेयर चल रहा था आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों के अफेयर की काफी चर्चा भी हुआ करती थी।

अंकित गहरा और मोनिका सिंह- अंकित गहरा अपने सुनहरे लड़कपन से पहले मन की आवाज प्रतिज्ञा में काम किया था इस शो में वह मोनिका सिंह के बेटे का किरदार निभा रहे थे लेकिन रियल लाइफ में दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और जल्द शादी करने वाले हैं शादी।

अपर्णा और हर्षद अरोड़ा- टीवी सीरियल मायावी में हर्षद अरोड़ा की मां का रोल जिस अभिनेत्री ने किया था उसका नाम है अपर्णा कुमार जो की रिल लाइफ में मां बेटे का किरदार निभा रहे थे वही रियल लाइफ में यह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं यह बात किसी से छुपी नहीं है

नीता गुप्ता और आलोक नाथ- टीवी के मशहूर सीरियल बुनियाद में नीता गुप्ता और आलोक नाथ बहू और ससुर का रोल निभा रहे थे लेकिन बहुत कम लोगों को यह जानकारी है कि वह दोनों एक दूसरे को रियल लाइफ में डेट भी कर रहे हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों के अफेयर की चर्चा काफी उड़ी थी और मीडिया में काफी सुर्खियां भी बनी थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*