फिल्मी दुनिया में बहुत से अमीर एक्टर्स मौजूद हैं इसके अलावा फिल्म में काम करने वाले कलाकार बहुत पैसे लेते हैं इसीलिए आज बॉलीवुड में एक भी इंसान गरीब नहीं है सबके पास पैसा है और सभी एक लग्जरियस लाइफ जी रहे हैं इसके अलावा उनके पास करोड़ों की संपत्ति भी हो गई है हालांकि दिल से वह काफी कंजूस भी होते हैं यह बात ऐसे ही हवा में नहीं कही जा रही है आपकी जानकारी के लिए बता दें की फिल्म जगत में कई कलाकार ऐसे भी हैं जिनके पास ढेरों पैसे होते हुए भी अपनी शादी में खूब कंजूसी की है और किसी को इनविटेशन भी देना जरूरी नहीं समझा तो आइए जानते हैं ऐसे कलाकारों के बारे में।
रानी मुखर्जी- रानी मुखर्जी अपने समय की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रानी मुखर्जी आज भी बहुत सी फिल्मों में नजर आती रहती हैं रानी मुखर्जी ने यशराज के ओनर आदित्य चोपड़ा से शादी की है खबरों के मुताबिक इनकी शादी में फिल्म जगत के केवल करण जोहार और वैभवी मर्चेंट ही गए थे इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि हजारों करोड़ों के मालिक होने के बावजूद बावजूद भी आदित्य चोपड़ा की शादी में मात्र 20 लोग ही गए थे इससे तो आप सभी को पता चल गया होगा कि यह कितने कंजूस है।
जाॅन अब्राहिम– फिल्म जगत के जाने-माने एक्टर जॉन अब्राहिम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया जाता है जिन्होंने भारत में नहीं बल्कि कैनेडा जाकर शादी की और यह शादी बिल्कुल चुपचाप कि वैसे हम जानते हैं कि उस समय जॉन का कैरियर कुछ खास नहीं चल पा रहा था और वह फ्लॉप फिल्मों में ही नजर आ रहे थे पर इसका मतलब यह तो नहीं है कि फिल्म जगत से एक भी बड़े कलाकार को अपने शादी में इनवाइट ना करना इसी के चलते जाॅन अब्राहिम को कंजूस कहा जाता है।
सेलीना जेटली- इसमें सेलिना जेटली का भी नाम आता है जिन्होंने अपने बॉयफ्रेंड पीटर हाग से 23 जुलाई 2011 से शादी की थी पर हैरानी की बात यह है कि बॉलीवुड में से किसी को भी सेलीना जेटली ने अपनी शादी में इनवाइट नहीं किया था फिर एकदम से मीडिया में बात आ गई कि सेलिना जेटली की शादी हो गई है जिससे काफी लोग शौक भी हो गए।
मनोज बाजपाई- मनोज बाजपाई बॉलीवुड के सबसे अच्छे अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं फैंस इनके अदाकारी को काफी पसंद भी करते हैं मनोज बाजपेई ने अपनी शादी इतने गुपचुप तरीके से की थी कि उनके माता-पिता को भी इस शादी के बारे में पता नहीं था दरअसल उनकी शादी के इस हिस्से को तो आज तक फिल्म जगत में अजीबोगरीब माना जाता है उन्होंने अपनी शादी में बॉलीवुड से किसी को भी इनवाइट नहीं किया था इसीलिए इन्हें काफी कंजूस भी कहा जाता है।
Leave a Reply