आखिर क्यों 18 लाख रुपये में बिके ये दो खरबूजे, खासियत जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

गर्मियों का मौसम आते ही खरबूज-तरबूज जैसे फल आना शुरू हो जाते हैं. आपको भी खरबूज-तरबूज बहुत पसंद होंगे. बता दें कि जापान के युबारी शहर में उगने वाले विशिष्ट खरबूजों की सीजन की शुरूआत में प्रति वर्ष नीलामी होती है. इस साल 2 खरबूजों की नीलामी (2.7 मिलियन येन) 18 लाख रुपए में हुई. पिछले साल की अपेक्षा यह कीमत 22 गुना ज्यादा थी.

बता दें कि 1 साल पहले थोक बाजार में युबारी खरबूजा 33 लाख रुपए में बिका था. इस साल की नीलामी में 466 खरबूजों की बोली लगी. यह खरबूजे सर्द मौसम में उगाए जाते .हैं सबसे अधिक बोली बेबी फूड उत्पादक कंपनी होक्काइडो प्रोडक्ट्स ने लगाई, जो ऑनलाइन ड्रॉ में चयनित छोटे बच्चों के परिवारों को यह खरबूजे दान करेगा.

क्यों इतने महंगे हैं यह खरबूजे
दरअसल, इन खरबूजो को विशिष्ट मानदंडों के साथ उगाया जाता है. यह स्वाद में बहुत मीठे होते हैं और इनका आकार और सुंदरता आपका मन मोह लेगी.

युबारी क्षेत्र में यह खरबूजे सम्मान का प्रतीक माने जाते हैं. इनको पकने में लगभग 100 दिन का समय लगता है. धूप से बचाने के लिए इन्हें विशेष प्रकार की टोपियों से ढका जाता है. पकने के बाद इनकी क्वालिटी चेक करने में कई किसान मेहनत करते है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*