आमिर खान से तलाक होने के बाद भी किरण राव के पास है करोड़ों की संपत्ति, जानिए उनकी कुल कमाई

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का उनकी दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक हो गया है. भले ही किरण राव आमिर खान से अलग हो गई हो. लेकिन वह अच्छी कमाई करती हैं. किरण राव अब भी करोड़ों की मालकिन हैं. आज हम आपको उनकी नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.

बता दें कि किरण राव प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर और डायरेक्टर हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. वह एक निर्देशक के रूप में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला है. आमिर खान ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उनकी कुल संपत्ति लगभग 1434 करोड़ रुपए है. एक फिल्म के लिए आमिर लगभग 85 करोड़ की फीस लेते हैं.

किरण राव भी आलीशान और महंगी गाड़ियों की मालकिन है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 2020 में उनकी संपत्ति 20 मिलियन यानी कि 146 करोड़ आंकी गई. किरण और आमिर खान की शादी 2005 में हुई थी. दोनों का एक बेटा आजाद है. किरण राव ने कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं. तो वहीं उन्होंने धोबी घाट फिल्म का निर्देशन किया था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*