हाल ही में रिलीज हुई आर आर आर ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में काफी तहलका मचा रही है इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारी ही रिकॉर्ड तोड़ दिए इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन वर्ल्ड वाइड 223 करोड़ की कमाई की जिसमें से फिल्म ने भारत में एक सौ छप्पन करोड़ की कमाई की इसके अलावा आर आर आर की पहले दिन की कमाई भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की हिस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई आज आर आर आर को 14 दिन हो चुके हैं कहा जा रहा है कि इस फिल्म ने हजार करोड़ का भी आंकड़ा पार कर लिया है इसके अलावा कुछ दिन पहले रिलीज हुई पुष्पा फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी आज हम इस आर्टिकल के द्वारा ऐसी फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं जो कि कम दिनों में ही कर चुकी है 200 करोड़ का आंकड़ा पार आइए जानते हैं उन फिल्मों के नाम।
बाहुबली 2- डायरेक्टर एसएस राजामौली की ही फिल्म बाहुबली 2 2017 में रिलीज हुई थी इस फिल्म ने रिलीज होते ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे इस फिल्म की पहले दिन की कमाई 217 करोड रुपए हुआ था इस लिस्ट में आर आर आर के बाद बाहुबली2 ही शूमार की जाती है वही बाहुबली फिल्म भारत में 6500 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी और वर्ल्ड वाइड 9000 स्क्रीन पर रिलीज की गई थी।
दंगल- पहलवान महावीर फोगाट के जीवन पर आधारित दंगल फिल्म को भी न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया गया था इस फिल्म ने महज 3 दिनों के अंदर ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह फिल्म युवाओं के साथ उनके माता-पिता को भी काफी पसंद आई थी।
धूम 3- आमिर खान की ही फिल्म धूम-3 2013 में रिलीज हुई थी इस फिल्म ने महज 3 दिन के अंदर ही 203 करोड़ का व्यापार किया था इस फिल्म में आमिर खान के अलावा अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और कैटरीना कैफ जैसे बड़े सितारे मौजूद थे इस फिल्म के लगभग सारे ही शो हाउसफुल जाते थे।
टाइगर जिंदा है- जैसा कि हम सभी जानते हैं एक था टाइगर ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी उसके बाद फैंस को टाइगर जिंदा है का बेसब्री से इंतजार था जब यह फिल्म रिलीज हुई तो अपनी रिलीज के 4 दिन के अंदर ही इस फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था यह फिल्म 2017 में रिलीज की गई थी इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ अहम भूमिका में थे।
सुल्तान- सुल्ताना 2016 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में पहलवानी को दिखाया गया था इस फिल्म ने भी अपने 4 दिन के अंदर ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था इस फिल्म को लगभग 5500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था।
पुष्पा- हाल ही में रिलीज हुई पुष्पा फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है इस फिल्म को लगभग 5 भाषाओं में डब करके रिलीज किया गया था इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और यह 2021 की सबसे ज्यादा ही हिट कहीं जा रही है।
Leave a Reply