एक नही 3 लड़कियों से शादी रचाया था ये फौजी, जब पोल खुली तो थाने में हंसते हुए बोला – फंस गया नहीं तो…

कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मनीष कुमार राजस्थान में आर्मी में क्लर्क है, उसने चार शादियां की है. उसकी पहली पत्नी का नाम मोनिका, तीसरी पत्नी का नाम चांदनी अंसारी है. मनीष की दूसरी पत्नी जब शुक्रवार शाम को हैदराबाद से मेरठ पहुंची तो उसने तीसरी पत्नी के साथ उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर दोनों में मारपीट हुई.

शीला सिंह मनीष की दूसरी पत्नी है, जिनसे 2015 में मनीष से शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही मनीष गायब हो गया और शुक्रवार को रंगे हाथों तीसरी पत्नी चांदनी अंसारी के साथ पकड़ा गया. मनीष के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और उसे जेल भी भेज दिया गया.

हालांकि मनीष को अपने किए पर बिल्कुल भी पछतावा नहीं है. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने कहा साहब समय खराब था तो फंस गया, वरना सब कुछ सही चल रहा था. मनीष से कई घंटों तक पूछताछ की गई. सेना के अधिकारियों ने भी मामले की जांच की.

मनीष ने अपनी दूसरी पत्नी को 10 लाख रुपए दिए थे, जो उसने वापस कर दिए. मनीष की दूसरी पत्नी ने बैंक डिटेल्स लाकर भी दिखाएं और बताया कि यह झूठ बोल रहा है. मैंने इसके दिए हुए पैसे लौटा दिए थे. मनीष के पिता भी थाने पहुंच गए और बताया कि वह 2 साल से साल से इससे अलग रह रहा था. काफी समझाने के बाद भी नहीं माना.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*